सीधी: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर लगे लॉकडाउन में उन मजदूरों को किसी आफत से कम नहीं है जो दूसरे शहरों में मजदूरी करने गए थे. सीधी में भी आज कुछ ऐसे मजदूर दिखाई दिए जो अन्य शहरों से पैदल चलकर आ रहे हैं. जहां प्रशासन से गुहार लगाने के बाद शाम को उन्हें वाहन उपलब्ध कराया गया. वहीं अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गरीब मजदूरों को भोजन और कपड़े दिए गए. घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं.
लंबे समय के लिए लॉकडाउन से मजबूर वर्ग घबराया हुआ है और अन्य शहरों में रोजगार की तलाश में गए मजदूर अब अपने अपने घरों की ओर रवाना हो चुके हैं, कई किलोमीटर का सफर पैदल ही भूखे प्यासे कर रहे हैं. रास्ते में किसी ने कुछ खाने को दिया तो खा लिया वरना खाली पेट जंगलों के रास्ते बस उन्हें अपने घर अपनों के पास पहुंचना है.