सीधी।लॉकडाउन 2.0 का आज पहला दिन था. वहीं शहर में नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई. संजय गांधी कॉलेज ग्राउंड मे सब्जी के लिए थोक व फुटकर दुकानें लगाई गई, जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं प्रशासन भी इन सब से बदहाल रहा.
सीधी में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां, प्रशासन बेखबर - corona virus
सीधी में खुले आम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई, शहर के संजय गांधी कॉलेज ग्राउंड मे सब्जी दुकानें लगाई गई. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल कर सब्जी लेते नजर आए, वही प्रशासन भी बदहाल रहा.
![सीधी में उड़ाई जा रही लॉकडाउन की धज्जियां, प्रशासन बेखबर Lockdown being razed in Sidhi, administration unaware](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6807897-151-6807897-1586968196299.jpg)
कोरोना वायरस की वजह से लगे पूरे देश में लॉकडाउन से लोगों को जहां घरों में रहने की सलाह दी जा रही हैं, वहीं सीधी में आज संजय गांधी कॉलेज ग्राउंड में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सब्जी की थोक व फुटकर दुकानें लगाई गई.
जिसमे भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लोग बेख़ौफ़ होकर एक दूसरे से चिपकर कर चल रहे थे. साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल कर सब्जी खरीदने लगे, यदि इस भीड़ में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो इस भीड़ में आये लोगो को कोरोना संक्रमण से कोई नहीं बचा सकता. वहीं प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई, पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बन कर नियमों की अवहेलना देखता रहा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.