सीधी। लॉकडाउन को एक माह से अधिक हो गया है, ऐसे में जिले में स्थित पटेलपुल के पास रहने वाले परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. किराएदार का आरोप है कि, मकान मालिक के द्वारा उन पर जबरन मकान खाली कराने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वो बेहद परेशान हैं. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
मकान खाली करने का दबाव बनना मकान मालिक को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया हिरासत में - सीधी में लॉकडाउन
सीधी के रहने वाले एक परिवार ने मकान मालिक पर जबरन मकान खाली करवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.
हिरासत में दो आरोपी
शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि मकान मालिक जबरन किरायदार से किराया नहीं ले सकता है, या फिर घर से बाहर नहीं निकाल सकता है, लेकिन सीधी में मकान कालिक के द्वारा किराएदार को लगातार परेशान किया जा रहा था.