सीधी। जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के मोहरिया गांव से बुधवार को ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने बताया कि साल भर उन्होंने पीसीसी सड़क और भवन में मजदूरी की थी लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं मिला है.
सीधी में मजदूरी भुगतान के लिए 1 साल से भटक रहे मजदूर, जिला कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार - sihawal vidhansabha region
सीधी के सिहावल इलाके में मजदूरों का शोषण थमने का नाम नहीं ले रहा है. मनरेगा में मजदूरी के लिए मजदूर पिछले 1 साल से भटकने को मजबूर हैं. जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजित नहीं की जाती है.
वहीं सरपंच सचिव ने गुमराह कर पैसे आहरण कर लिए हैं. ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव की मिलीभगत से ग्रामसभा कागजातों में आयोजित हो जाती है. फर्जी दस्तखत कर बैठक कर ली जाती है, जिसके चलते ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को किसी भी योजना की जानकारी नहीं मिलती.
वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मजदूरी ना मिली की है. साथ ही ग्राम सभा ना होने की शिकायत भी की गई है. जल्द ही मजदूरों का भुगतान किया जाएगा और जिला स्तर सी टीम गठित कर ग्राम पंचायत भेजी जाएगी.