मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई से सीधी महुंचा मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप - migrant labor in sidhi

सीधी के कोल्हूडी गांव में मुंबई से लौटा मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकला. आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं अभी तक ग्रीन जोन में चल रहे जिले में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

Laborer came from Mumbai in Sidhi turned Corona positive
सीधी में मुंबई से आया मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 12, 2020, 1:41 PM IST

सीधी।कोरोना वायरस ने जिले में भी दस्तक दे दी है. जिले के कोल्हूडी गांव में मुंबई से आया एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए गांव के बाहर भेज दिया गया है. वहीं अभी तक ग्रीन जोन में चल रहे जिले में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया था. जिसके चलते जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया था. लेकिन दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूरों का वापस आना जिले के लिए मुसीबत बन गया. हालांकि कोरोना संक्रमित मजदूर गांव में एक ही दिन रुका था, सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित मजदूर को जिला अस्पताल भेज दिया.

प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी है. लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की पूरी कोशिश की जा रही है. जिले में दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में लोग आए हैं. जिनकी सही तरीके जांच की जाए. तो अभी और मामले सामने आ सकते हैं. ऐसे में ईटीवी भारत बाहर से आए लोगों को अपने घरों में रहने की अपील करता है. किसी भी प्रकार का लक्षण पाए जाने पर तत्काल जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details