मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में लोगों ने अपने घर में मनाया जन्माष्टमी का त्योहार, एक-दूसरे को दी बधाई - कृष्ण जन्माष्टमी 2020

सीधी जिले में लोगों ने जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई है. लेकिन लाॅकडाउन की वजह से लोगों ने सड़कों पर उतर कर जुलूस या रैली नहीं निकाली. बल्कि घरों में ही मटकी लगाकर फोड़ी गई, और कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया.

radha krishna
राधे कृष्णा के रुप में बच्चें

By

Published : Aug 13, 2020, 2:26 AM IST

सीधी। देशभर में बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. हालांकि इस साल कोरोना महामारी के चलते लोगों ने इस पर्व को सादगी के साथ मनाया. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लोगों ने जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई है. लेकिन लाॅकडाउन की वजह से लोगों ने सड़कों पर उतर कर जुलूस या रैली नहीं निकाली. बल्कि घरों में ही मटकी लगाकर फोड़ी गई, और कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया.

कोरोना महामारी के चलते आम आदमी तो प्रभावित हुआ ही है. साथ ही तीज त्योहार मनाने का तरीका भी लोगों का बदल गया है. जहां देश में आज के दिन कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती थी. लेकिन इस बार फीकी नजर आई. लोगों ने सड़कों पर ना उतरकर अपने-अपने घरों में जन्माष्टमी मनाई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से इस बार की जन्माष्टमी घरों में ही मनानी पड़ रही है. वरना लोग सड़क पर उतरकर जुलूस मटकी फोड़ प्रतियोगिता और शोभायात्रा निकालते हैं. जिससे जन्माष्टमी की खुशी में चार चांद लग जाते हैं.

बहरहाल इस साल 2020 में कई तीज त्योहार लोगों को अपने घर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाना पड़ रहा है. जन्माष्टमी जहां पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती थी. वहीं इस बार लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में ही जन्माष्टमी मनाकर खुशियां मनाई और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details