सीधी। सीधी जिले में करवा चौथ के पर्व को लेकर बाजार गुलजार रहे. व्रत के सामानों की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ बाजारों में नजर आई, लेकिन कहीं न कहीं कोरोना का असर भी दिखाई दिया. हर साल की अपेक्षा इस साल बाजारों में कम भीड़ दिखाई दी है, करवा चौथ के व्रत के लिए मिट्टी का करवा, दिया, चलनी व अन्य पूजन सामग्री के अलावा कपड़े की दुकानों में रौनक दिखाई दी.
शहर के गांधी चौक बाजार में करवा चौथ के व्रत में उपयोग होने वाले मिट्टी के करवा, मिट्टी का दिया, चलनी जैसे समान महिलाओं ने खरीदे, लेकिन कुछ व्यापारियों का कहना है कि, इस साल कोरोना के डर से बाजार में भीड़ कम दिखाई दी. करवा चौथ के एक दिन पहले व्यापारियों की अच्छी खासी दुकानदारी हो जाती थी, लेकिन इस साल कम भीड़ की वजह से खरीदी कम हुई है.