मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षण के खिलाफ करणी सेना ने का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सीधी जिले में आरक्षण के विरोध में करणी सेना ने एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कहा है कि, मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करते रहेंगे.

Karni army opposing reservation
करणी सेना कर रही आरक्षण का विरोध

By

Published : Dec 13, 2019, 12:41 PM IST

सीधी। आरक्षण के खिलाफ करणी सेना ने एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 'आरक्षण जाति के आधार पर न देकर, आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए. वहीं केंद्र सरकार अगर आरक्षण पर कोई कदम नहीं उठाएगी तो करणी सेना राष्ट्रीय आंदोलन करेगी'.

करणी सेना कर रही आरक्षण का विरोध

कलेक्ट्रेट के सामने करणी सेना ने नारेबाजी कर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. करणी सेना का कहना है कि एक देश एक कानून होना चाहिए. सवर्णों से सरकार सौतेला व्यवहार करती आई है. करणी सैनिकों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने हमारी मांगों को नहीं माना तो आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जवाबदारी केंद्र और राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन की भी होगी. वहीं ज्ञापन लेने पहुंची एडीएम सुधीर बैग का कहना है की करणी सेना की मांग केंद्र स्तर की मांग है, जिसे राष्ट्रपति के नाम प्रेषित कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details