मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धोखेबाज विधायकों को सबक सिखाएगी जनता, ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी शिवराज सरकार: कमलेश्वर पटेल - कमलेश्वर पटेल

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य में बीजेपी फेल हो गई है. जनता उन सभी विधायकों को सबक सिखाएगी, जिन्होंने कांग्रेस के साथ धोखा किया है. उपचुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी और शिवराज सरकार ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी.

Former minister held a press conference
पूर्व मंत्री ने की प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Jun 28, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 9:25 PM IST

सीधी। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इस क्रम में कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. सर्किट हाउस में कमलेश्वर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जहां उन्होंने कहा कि चीन मामले पर बीजेपी सरकार, कांग्रेस को जिम्मेदार बता रही है, जबकि बीजेपी, जनता को गुमराह कर राजनीति में लगी हुई है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में विफल दिखाई दे रही है. रोजगार की बात हो या फिर गरीबी हटाने की बात हो बीजेपी जनता को सिर्फ झूठ परोस कर सत्ता में आती रही है. कमलेश्वर पटेल ने कहा कि आने वाले समय मे बीजेपी की सरकार प्रदेश में ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी.

कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर बोला हमला

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जिन विधायकों ने जनता को धोखा दिया है, जनता उन विधायकों को विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि पूरी 24 सीटें कांग्रेस की झोली में होंगी. बीजेपी मंत्री मंडल का विस्तार नहीं कर पा रही है. मंत्रीमंडल में योग्य विधायकों का कोई सम्मान नहीं है. कई विभागों में मंत्री नहीं हैं, उप चुनाव के बाद बीजेपी सरकार गिर जाएगी और कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी.

फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रहीं हैं. ऐसे में देखना होगा कि जनता का क्या रुख होगा, यह तो चुनाव परिणामों के बाद स्पष्ट होगा.

Last Updated : Jun 28, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details