मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस विभाग के लिए नहीं बदला सीएम, आज भी लगे हैं कमलनाथ के पोस्टर, ईटीवी भारत की खबर पर जागा प्रशासन - अपर कलेक्टर डीपी बर्मन

सीधी कलेक्ट्रेट में कमलनाथ सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगे हुए हैं. मीडिया में मामला सामने आने पर जिला प्रशासन ने जल्द ही इन्हें हटाने की बात कही है.

sidhi collectorate
पूर्व सीएम कमलनाथ के पोस्टर्स

By

Published : Jun 8, 2020, 9:45 PM IST

सीधी। जिला मुख्यालय कार्यालय में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में कमलनाथ सरकार के पोस्टर लगे हुए हैं. जो कमलनाथ सरकार की योजनाओं का बखान कह रहे हैं, हालांकि जब इन पोस्टर्स पर मीडिया की नजर पड़ी, तो जिला प्रशासन के कान खड़े हुए और जल्द बैनर पोस्टर हटाने की बात कही.

कलेक्ट्रेट में लगे हैं पूर्व सीएम कमलाथ के पोस्टर्स
कलेक्ट्रेट के जनजाति विभाग कार्यालय के सामने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के बढ़े-बढ़े बैनर लगे हुए हैं. यहां कई सरकारी हाकिमों का आना- जाना लगा रहता है. बावजूद इसके इन पोस्टर्स पर आज तक किसी की नजर नहीं पड़ी, ये बात हैरान करने वाली है. प्रशासनिक अधिकारियों का ये उदासीन रवैया उनकी लापरवाही की गवाही दे रहा है.

अपर कलेक्टर डीपी बर्मन ने कहा कि, सरकार बदलने के बाद अगर किसी कार्यालय में पूर्व की सरकार की योजनाओं के पोस्टर्स लगे हैं, तो वो नियमों के खिलाफ है. इस पर आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय प्रमुख से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details