मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार का काम देख बीजेपी नेता खो हो चुके हैं मानसिक संतुलन-कमलेश्वर पटेल

सीधी पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान पहले अपनी पार्टी में झांके कि 15 साल तक जब उनकी सरकार थी तब किताने वादे उन्होंने किए थे और कितने निभाए थे.

बीजेपी नेता खो हो चुके है मानसिक संतुलन

By

Published : Nov 6, 2019, 10:30 PM IST

सीधी। प्रदेश की राजनीति में नेताओं की बयानबाजी इस कदर हावी है मानो कि सारा का सारा विकास कार्य बयानबाजी कर रहे नेताओं ने ही किया है. सीधी पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान पहले अपनी पार्टी के अंदर झांके कि प्रदेश की जनता से 15 से लगातार किए गए और पांच साल मोदी के किए गए वादे आज कहां है.

सरकार का काम देख बीजेपी नेता खो हो चुके हैं मानसिक संतुलन-कमलेश्वर पटेल

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी दूसरों पर उंगली उठा रही है उस पार्टी की तरफ चार उंगली पहले ही उठ रही हैं.शिवराज सिंह चौहान ने 15 सालों में कितना किसानों का कर्जा माफ किया. पहले की सरकार ने बिजली बिलों को लेकर लोगों को जेल में डालने का काम किया था. शिवराज सरकार ने लोगों के 2 रुपये तक माफ नहीं किए.

राज्य सरकार इस समय गरीबों और किसानों के हित में काम कर रही है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. इसलिए भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details