सीधी। नए साल 2020 की खुशी में जिला कांग्रेस आईटी सेल ने पत्रकारों को सम्मानित किया. मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने पत्रकारों को सम्मानित किया. इस मौके पर सिहावल में दर्ज हुए पत्रकारों के ऊपर आपराधिक मुकदमे को लेकर कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने जर्नलिस्ट्स की सुरक्षा को जरूरी बताया.
कांग्रेस IT सेल ने पत्रकारों को किया सम्मानित, अजय सिंह ने जर्नलिस्ट्स की सुरक्षा को बताया अहम - कांग्रेस
सीधी में कांग्रेस आईटी सेल ने पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया, इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह शामिल हुए.
सीधी के वैष्णवी गार्डन में जिले भर के पत्रकारों को बुलाकर मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के हाथों से पत्रकारों को सम्मानित कराया गया. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम में संबोधन दिए गए, साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा कानून पर भी चर्चा की गई.
अजय सिंह ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि खबर कवरेज करने जा रहे पत्रकारों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे लेकर मैं प्रशासन की घोर निंदा करता हूं और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार से करूंगा. बहरहाल जिले भर के पत्रकारों को शॉल और डायरी देकर अजय सिंह ने सम्मानित किया.