मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का अमानवीय चेहरा: पत्रकार को हिरासत में लेकर उतारे कपड़े, लोकतंत्र की भयावह तस्वीर - सिधी न्यूज

सीधी पुलिस का अमानवीय चेहरार देखने को मिला है. पुलिस एक निजी न्यूज चैनल में काम करने वाले को थाने उठाकर ले गई. इसके बाद सभी के कपड़े उतार दिए. थाने का यह फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इसकी निंदा की है.

Thana City Kotwali
थाना सिटी कोतवाली

By

Published : Apr 7, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 10:28 PM IST

सीधी।जिले के कोतवाली थाना परिसर से एक फोटो इन दिनों प्रदेश में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह फोटो थाना प्रभारी के कमरे के अंदर व थाना के अंदर बने बंदीगृह का है. (journalist photo viral in sidhi)

पत्रकार कनिष्क तिवारी

क्या है मामलाः मामला शनिवार देर शाम का है जहां नीरज कुंडे की रिहाई को लेकर समाजसेवियों के द्वारा थाना कोतवाली परिसर के सामने धरना दिया जा रहा था. जहां निजी चैनल के पत्रकार कनिष्क तिवारी को थाना प्रभारी व उनके स्टाफ को थाने उठा कर ले गए. उनके साथ कई अन्य लोग भी थे. इनके साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया साथ ही सभी के कपड़े उतरवा दिए. (sidhi police action)

कांग्रेस ने जताई नाराजगीःथान के अंदर की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो कांग्रेस व वरिष्ठ समाजसेवियों ने नाराजगी जताई. साथ ही साथ उन्होंने यह चिंता व्यक्त की. कांग्रेस ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथे स्तंभ होता है. अगर इन लोगों के साथ ऐसा व्यवहार होता है, तो आमजन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. जिले की पूर्व कांग्रेस की जिला अध्यक्ष एडवोकेट रंजना मिश्रा सहित सभी लोगों ने नाराजगी जताई है. (congress oppose police activity in sidhi)

बात करने से बच रहे एसपीः पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव इन सब बातों से बचते हुए नजर आ रहे हैं. इन बातों में कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं. वास्तव में अंदर क्या हुआ कैसे हुआ यह किसी को पता नहीं है. अंदर से फोटो का वायरल होना समाज और आम लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बना है.

पुलिस की ओर से जारी किया गया आदेश

क्या कहते हैं कनिष्क तिवारीःइस तस्वीर में दिख रहे लोगों में हम दो पत्रकार हैं. एक मैं और एक मेरा कैमरामैन. बाकी सभी स्थानीय नाट्यकर्मी और आरटीआई ऐक्टिविस्ट हैं, जो एक मामले में रंगकर्मी नीरज कुंदेर की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. स्थानीय पुलिस ने नीरज कुंदेर को फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. नाट्यकर्मी इसी का विरोध कर रहे थे. मैं अपने कैमरामैन के साथ कवरेज करने गया था.

MP में पकड़े गए थे JMB के 4 आतंकी, NIA करेगी मामले की जांच

पूरे मामले को लेकर एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की थाने अंदर की फोटो वायरल होना ही नियमों की अवहेलना है, इसलिए थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सोनी वा अमिलिया प्रभारी थाना प्रभारी अभिषेक सिँह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. आगे विभागीय जांच के द्वारा रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 7, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details