मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी में कोराना वायरस से पत्रकार की मौत - sidhi journalist died

कोरोना महामारी से बीते दिन जिले के सिहावल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शौकत अली की मौत हो गई. पत्रकार शौकत अली सीधी जिले के जाने-माने पत्रकार थे.

Community Health Center Sihawal
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल

By

Published : Apr 22, 2021, 7:22 AM IST

सीधी। जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. जिले में कोविड महामारी से जहां एक तरफ इसके एक्टिव मामलों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है. वहीं अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होना, चिंता का विषय बनता जा रहा है.

कोरोना महामारी से बीते दिन जिले के सिहावल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार शौकत अली की मौत हो गई. पत्रकार शौकत अली सीधी जिले के जाने-माने पत्रकार थे. वहीं इस वायरस ने जिले के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी की भी जान ले ली. कोरोना की वजह से जिले में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होना, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम जनता के लिए भी गंभीर चिंता की बात बन गया है. कोरोना से जिले में मरने वालो के आंकड़ों की पुष्टि स्वास्थय विभाग के सीएमएचओ डॉ बीएल मिश्रा ने की.

कोविड से पत्रकार की मौत

जिले के सिहावल क्षेत्र के पत्रकार शौकत अली की तबीयत बीते कई दिनों से खराब चल रही थी. शुरुआती दौर में पत्रकार ने आस-पास के डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं दिखने पर उनको परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में उपचार हेतु ले जाया गया, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी पत्रकार के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया. शौकत अली की तबीयत सुधरने की बजाय और बिगड़ने लगी. हालात कमजोर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. पत्रकार की तबीयत इतनी बिगड़ गई, कि जिला अस्पताल के डॉक्टरों के भी बस की बात अब नहीं रही, डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रीवा के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रीवा ले जाते वक्त रास्ते में ही पत्रकार शौकत अली जिंदगी की जंग हार गए.

प्रशासन की देखरेख में अंतिम संस्कार

कोरोना से जिंदगी का जंग हारे पत्रकार शौकत अली का अंतिम संस्कार, पुलिस-प्रशासन की देखरेख में किया गया. साथ ही उनके परिजनों, घर के सदस्य और आसपास के लोगों की कोरोना जांच की गई.

झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक सील

पत्रकार शौकत अली के मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई है. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पत्रकार का इलाज करने वाले सिहावल क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है.

कोरोना कर्फ्यू में व्यवसायी को दुकान खोलना पड़ा मंहगा, भेजा अस्थाई जेल

पत्रकारों में शोक की लहर

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सीधी के उपाध्यक्ष एवं जिला के वरिष्ठ पत्रकार शौकत अली सिहावल क्षेत्र के तेज तर्रार पत्रकार माने जाते थे. उनके निधन पर जिला के पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details