सीधी। जिले में गांधी चौराहे पर सैनिक सेवा परिषद के तत्वधान में विंध्य जन अस्मिता यात्रा का आयोजन किया गया. गांधी चौक पर स्वागत समारोह रखा गया था, जिसका नेतृत्व रीवा जिले के मऊगंज के पूर्व विधायक ने किया.
सीधी में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की तत्वधान में निकाली गई जन अस्मिता यात्रा - लक्ष्मण तिवारी
सीधी में गांधी चौराहे पर सैनिक सेवा परिषद के तत्वधान में विंध्य जन अस्मिता यात्रा का आयोजन किया गया.
यात्रा का उद्देश्य स्थानीय बेरोजगारों को 70% रोजगार उपलब्ध कराना, किसानों को खाद, बीज, बिजली, शासकीय दर पर उपलब्ध कराना, आवारा पशुओं को सुरक्षित रखने का इंतजाम करना और पूर्व सैनिकों के अधिकारों का देना था.
संगठन के संयोजक और पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि रीवा का राजस्व मध्यप्रदेश के बराबर है, लेकिन स्थानीय युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि गाय रोजगार का सबसे बढ़ियां साधन हो सकती है, लोग गाय बैल को सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं, वहीं इन जानवरों के गोबर से खाद, गोमूत्र से दवाइयां बनाई जा सकती हैं. जिससे घर-घर में लोगों को रोजगार मिलेगा.