सीधी। जिले में एक बार पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां वर्दी का रौब दिखाकर पुलिस ने एक सपा नेता के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. शहर में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोग पुलिसिया गुंडागर्दी से परेशान हैं. वहीं जिम्मेदार हमेशा की तरह मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कह कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं.
सीधी शहर से जमोडी थाना प्रभारी राजेश पांडेय इन दिनों खासे विवादों में हैं. इलाके के बाशिंदो का कहना है कि थाना प्रभारी वर्दी की आड़ में दादागिरी करते हैं. नये मामला जमीन को लेकर है जहां स्थानीय सपा नेता की जमीन का विवाद पिछले 10 सालों से न्यायलय में चल रहा है. मामले में न्यायलय से आदेश मिलने के बाद संतोष यादव अपना घर बना रहे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी राजेश पांडेय दल बल के साथ पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर दी.