मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनरेगा में मजदूरों की जगह मशीनों से लिया जा रहा काम, कलेक्टर ने कार्रवाई की कही बात

सीधी जिले में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों से काम नहीं करवाया जा रहा है, उनकी जगह मशीनें काम कर रही हैं जिसकी शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

machines working under mnrega
मजदूरों की जगह मशीनें कर रही काम

By

Published : May 22, 2020, 11:14 PM IST

सीधी। जिले के ग्राम पंचायत में मजदूरों की जगह मनरेगा योजना के तहत मशीनों से काम लिया जा रहा है. जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस बात की शिकायत मजदूरों ने कलेक्टर से की. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

मजदूरों की जगह मशीनें कर रही काम

ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जहां स्थानीय बेरोजगार युवकों का कहना है कि मजदूरों की जगह ग्राम पंचायत में जेसीबी मशीन से सड़क का काम कराया जाता है. जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलता और उन्हें भटकना पड़ता है. इस बात की शिकायत पहले भी सरपंच, सचिव से की गई है, लकिन कार्रवाई करने कि जगह मजदूरों को मारपीट करने की धमकी दी जाती है.

बता दें कि मशीनों से काम होने पर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल रहा था. जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की. अब मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. वहीं शिकायत सुनने के बाद जिला कलेक्टर का कहना है कि यह गंभीर मामला है, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए यह मनरेगा योजना शुरू की गई है यदि ऐसा होता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details