मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी बस हादसे में परिवार से हमेशा के लिए बिछड़ी मां-बेटी - सीधी बस हादसा

सीधी हादसे के दूसरे दिन भी 4 लोगों की लाश मिली है. इन चार लोगों में 5 माह की मासूम बच्ची भी है. बच्ची अपनी मां और मौसी के साथ बस में सफर कर रही थी. मां और मौसी की तो मौके पर ही मौत हो गई. 5 माह की मासूम बह कर 22 किलोमीटर दूर चली गई थी, जिसे बचाव टीम ने दूसरे दिन ढूंढा.

5 month old innocent Shubhi
5 महीने की मासूम शुभी

By

Published : Feb 18, 2021, 1:35 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 7:33 AM IST

सीधी। बस हादसे में लाशों के मिलने का सिलसिला दूसरे दिन भी नहीं थमा. हादसे के दौरान बस में बैठी 5 महीने की मासूम शुभी उर्फ सौम्या अपनी मां के दामन से छूट गई थी. जो पानी की बहाव के साथ पत्ते की तरह बहती चली गई. 30 घंटे बाद उसका शव जिले की सरहद से 22 किलोमीटर दूर रीवा के गोविदंगढ़ के पास मिला. मां और माैसी की लाश मंगलवार को ही मिल गई थी. बुधवार सुबह 6 बजे से सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. दोपहर साढ़े 12 बजे तक चार शव और मिले. अब तक मृतकों की संख्या 51 हो चुकी है. जिसमें तीन से चार लोग अभी भी लापता हैं.

सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत
  • 28 घंटे बाद 22 किमी दूर मिली मासूम की लाश

सीधी बस हादसा में अब तक 51 शव बरामद होने के बाद जिले में मातम पसरा हुआ है. इस हादसे में बंडेवा थाना चितरंगी निवासी हरिप्रताप गौड़ की शादी दो साल पहले सोमबाई गौड़ से हुई थी. हरिप्रताप आंध्रप्रदेश में नौकरी करता है. पत्नी सोमबाई की सतना में मंगलवार को एएनएम की परीक्षा थी. इकलौती बेटी शुभी उर्फ सौम्या और ममेरी बहन आशा गौड़ के साथ वह सुबह साढ़े 5 बजे बस में सवार हुई. हादसे में सोमबाई और आशा गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई थी. 5 माह की शुभी मां के हाथ से छूटकर पानी में बह गई थी. दुसरे दिन शुभी की शव जिले की सरहद से 22 किलोमीटर दूर रीवा के गोविदंगढ़ के पास मिला है.

सीधी हादसाः RTO, RDC के GM और AGM अधिकारी निलंबित

बस हादसे ने सैकड़ों लोगों को जिंदगी भर का गम दे दिया हैं, लोगों ने अपनो की जिंदगी गवा दी हैं, किसी का बेटा, किसी की बेटी, किसी की मां सभी बस सवार मौत के मुंह मे समा गए. इस हादसे को कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन इतना जरूर है कि ऐसे हादसे दोबारा न हो सके उसके लिए शासन और प्रशासन क्या सबक लेता है. यह गौर करने वाली बात होगी.

Last Updated : Feb 18, 2021, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details