सीधी। प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है, जिसका खामयाजा आम लोगों को भोगना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है सीधी जिले की कुसमी जनपद क्षेत्र में, जहां नसबंदी शिविर के दौरान हुई लापरवाही के कारण एक महिला के हाथ में इंफेक्सन हो गया है. अब महिला मदद के लिए अधिकारियों के दरवादे पर दस्तक दे रही है.
कुसमी जनपद के टमसार उप-स्वास्थ केंद्र में सोनम साहू नाम की महिला नसबंदी शिविर में पहुंची हुई थी, जहां पूनम पटेल एवं वंदना नामक नर्स नशबंदी के समय इंजेक्शन लगा रही थीं. उनके द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से महिला का पूरा हाथ सूखकर काला हो गया है, जिसको लेकर महिला को सीधी से रीवा, रीवा से जबलपुर रेफर किया गया. लेकिन वहां भी महिला का इलाज नहीं हो सका, जिस कराण उसके हाथो में सड़न के हालात बन गए हैं.
मदद के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
बीते गुरुवार को शाम 4 बजे से पीड़िता एडीएम हर्षल पंचोली, सीएमएचओ से मुलाकात करने सांस्कृतिक भवन कुसमी में पहुंची हुई है. महिला और उसके परिजन प्रशासन से मदद चाह रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस राष्ट्रीयकृत शासन के नशबंदी कार्यक्रम में परेशान हुई महिला के संबंध पर किसी तरह से कोई उव्यवस्था नहीं की जा रही है.