सीधी। सीधी जिले में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. प्रेसवार्ता का आयोजन कर प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में नगरी निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. जिसमें सीधी में सभी 24 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा जाना है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, पार्टी पूरे प्रदेश में लड़ेगी नगरीय निकाय चुनाव - आम आदमी पार्टी प्रेसवार्ता
सीधी में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह पटेल ने जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रेसवार्ता का आयोजन कर बताया गया कि आप पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव लड़ने जा रही है.
आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह पटेल ने कहा कि आप पार्टी पूरे मध्यप्रदेश में 'पार्टी जवाब दो, हिसाब दो' को लेकर यात्रा निकलेगी. वहीं सीधी में सभी 24 वार्डों में और अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में पार्टी उतर रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी स्थानीय मुद्दे जैसे सड़क, पानी, नाली सफाई आदि को लेकर जनता के बीच जाएगी. साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर भी आप पार्टी अपनी आवाज बुलंद करेगी.
Last Updated : Dec 18, 2020, 4:44 PM IST