सीधी: कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाागार में आयोजित की गई. इस बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर अभी तक जिले में अच्छा कार्य किया गया है, लेकिन अब और अधिक सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि, लाॉकडाउन के निर्देशों का कड़ाई से कराया जाना जरूरी है.
सीधी कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर दिए दिशा निर्देश - पुलिस अधिकारी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीधी कलेक्टर से अधिकारियों के सााथ बैठक की, इस बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर रणनीति बनाई गई.
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देशित किया है कि, जिले की सभी सीमाओं पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जाये. प्रदेश के अन्य जिलों तथा प्रदेश के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनिवार्य रूप से रखा जाए तथा नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाए. कोरोना संक्रमण से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करें. आरआरटीटी टीम के माध्यम से तत्काल जांच कराये तथा ऐसे व्यक्तियों के उपचार की व्यवस्था करते हुए आइसोलेशन में रखें.
कलेक्टर ने आगे कहा कि, 15 अप्रैल से जिले में रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ होगा. उपार्जन केन्द्रों में कड़ी निगरानी रखी जाये तथा वहां सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.