मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक

सीधी में स्कूली बच्चों ने 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकालकर मनाया. उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. बच्चे सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी तख्ती लेकर सड़कों पर निकले.

31st road safety week
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

By

Published : Jan 14, 2020, 9:45 AM IST

सीधी। जिले में आज 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. स्कूली बच्चों ने हाथ में सड़क सुरक्षा के संदेश लिखी तख्ती लेकर सड़कों पर रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया, ताकि लोग सड़क पर नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटना से बच सकें.

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

जिले में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत बच्चों ने रैली निकाली गई. छात्रों ने 'सड़क नियमों का पालन करें, सड़क दुर्घटना से बचें' नारों के साथ हाथ में सुरक्षा संदेश लिखी तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया. यातायात थाने के सामने रैली का समापन कर बच्चों को नाश्ता वितरित किया गया.

इस मौके पर यातायात प्रभारी गीता ने बताया कि बच्चों की रैली निकालने का उद्देश्य है कि लोग सड़क नियमों का पालन करें और इसके लिए जागरूक हों. बच्चों ने हाथ में ''बाएं चलें, तीन सवारी बाइक ना चलाएं और हेलमेट पहनकर ही ड्राइव करें'' जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़ी हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details