सीधी। रीवा संभाग के आईजी चंचल शेखर ने अपराध के मामलों को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जो पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित की गई. इस दौरान बाल अपराधों, नशे के कारोबार और पुराने वारंटियों की धड़पकड़ जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की गई.
आईजी चंचल शेखर ने कहा कि पिछले दो माह में नशा, जुआ-सट्टा और बाल अपराधों को लेकर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई, जो सराहनीय है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एसपी, एएसपी, एसडीओपी सहित सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराधों के निराकरण के सम्बंध में चर्चा की.
इस दौरान आईजी चंचल शेखर ने बताया कि इस साल की तरह पिछले वर्ष भी अपराधों के मामले को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. वहीं पिछले दो माह से पेंडिंग पड़े हुए अपराधों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जहां गुम व्यक्तियों के मामले में 167 दस्तयाबी की गई. नाबालिगों को भगा कर ले जाने के मामलों में कार्रवाई की गई. नशीली दवाओं पर रोक लगाने के लिए विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई. वहीं बड़ी संख्या में वाहन जब्त किए गए. इसके अलावा चुरहट में 30 साल से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया गया.
इस तरह से नवागत एसपी की सराहना करते हुए आईजी ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल रेत उत्खनन बंद है, मगर अक्टूबर में शुरू होते ही अवैध रेत खनन और परिवहन पर कार्रवाई की जाएगी.
आईजी चंचल शेखर ने कहा कि एसपी द्वारा बाल अपराधों को रोकने, नशे के कारोबार पर लगाम कसने सहित महिला अपराधों को लेकर कार्रवाई की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी जमीन विवाद और महिलाओं के अपराधों में कमी नहीं हुई है.