सीधी। जिले में कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव और रीवा रेंज आईजी चंचल शेखर की अध्यक्षता में राजस्व, पुलिस, वन और खनिज विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन चुरहट में किया गया. बैठक में सोन घड़ियाल क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की रणनीति पर चर्चा कर कार्य योजना तैयार की गयी.
अवैध खनन पर रोक की रणनीति संयुक्त प्रयास करे टीम
रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि सोन घड़ियाल क्षेत्र सीधी जिले के लिए एक प्राकृतिक धरोहर है, हमें सामूहिक रूप से इसका संरक्षण एवं संवर्धन करने का कार्य करना है. इसके लिए आवश्यक है कि सभी संबंधित विभाग एक टीम के रूप में संयुक्त प्रयास कर इस क्षेत्र को खनन माफिया से मुक्त करने का कार्य करें.
उन्होंने कहा कि हमें निष्पक्ष और पारदर्शी रहकर अपनी जिम्मदारियों का निर्वहन करते हुए, पूरी निष्ठा से रेत के अवैध व्यापार पर रोक लगानी है, ये हमारे व्यवहार और आचरण से दिखनी भी चाहिए. कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में कड़ी कार्रवाई करते हुए, इस प्रकार की सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाएं और अपनी कार्यप्रणाली से लोगों के बीच में विश्वास और भरोसा स्थापित करें.
संयुक्त दल गठन के दिए निर्देश
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सभी संबंधित विभागों के संयुक्त दल का गठन कर प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए, क्षेत्र की नियमित निगरानी की जाए और सूचना के प्राप्त होते ही पूरी मुस्तैदी से त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
आईजी ने अतिरिक्त सुरक्षा की कही बात
आईजी चंचल शेखर ने रेत के अवैध व्यापार में लिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जाए और रेत के अवैध व्यापार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. आईजी ने बताया कि उक्त कार्रवाई के लिए संभाग स्तर से अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की जा रही है. अपने संसाधनों का व्यवस्थित उपयोग करते हुए, प्रभावी कार्रवाई करें और इसका परिणाम जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए.
चिंहाकित मार्गों पर सतत निगरानी के दिए निर्देश
आईजी चंचल शेखर ने रेत के अवैध उत्खनन के चिन्हांकित मार्गों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देशित किया है कि जेसीबी द्वारा उत्खनन कर मार्गों को अवरुद्ध करें, प्रमुख मार्गों पर चेक पोस्ट स्थापित करें, सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखें, सभी वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जाए, बिना नंबर प्लेट के संचालित वाहनों पर कार्रवाई करें, अवैध रेत के भण्डारण को जब्त करें. उन्होंने स्पष्ट किया है कि रेत के अवैध व्यापार पर कड़ाई से रोक लगायी जाए, इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं है.
सीधी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक आर. एस. बेलवंशी ने आश्वस्त किया है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय पर कड़ाई से रोक लगायी जाएगी और इस अवैध कार्य में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित
बैठक में डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, संयुक्त संचालक संजय टाईगर रिजर्व अशोक कुमार, एआईजी सूर्यकांत शर्मा, अपर कलेक्टर डी. पी. वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, रीजनल हेड संचालनालय खनिज कर्म रीवा एस. एम. पाण्डेय सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी राजस्व, उपखण्ड अधिकारी पुलिस, जिला खनिज अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित वन एवं खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.