मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी पुलिस की सख्ती और जागरूकता अभियान एक साथ.

कोविड-19 के प्रति जागरूक बनाने के लिए सीधी पुलिस द्वारा थाना स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. जनता कर्फ्यू का उलंघन करने वालों पर पुलिस कार्यवाही में करीब 13 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया.

sidhi police awareness
सीधी पुलिस

By

Published : May 1, 2021, 5:31 PM IST

Updated : May 1, 2021, 5:47 PM IST

सीधी / पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के नेतृत्व में जनता कर्फ्यू का लोगों द्वारा पालन कराने और कोविड-19 के प्रति जागरूक बनाने के लिए थाना स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसमें लोगों को घर पर रहने, सामाजिक दूरी का पालन करने, चेहरे को मास्क से ढकने और हांथ धोने और सैनेटाइज़ करने के फायदे बताए जा रहे हैं. वैश्विक महामारी से निपटने में जानकारी का खास महत्व है. इसी महत्व को समझते हुए पुलिस ने ये जागरूकता अभियान चलाया है.

जागरूकता और सख्ती साथ-साथ
जनता कर्फ्यू का उलंघन करने वालों और बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. ऐसे लोगों पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है. 1 मार्च से अब तक धारा 188 की कार्यवाही के तहत 125 व्यक्तियों पर और धारा 151 के कार्यवाही के तहत 177 व्यक्तियों मुकदमें दर्ज किए गए हैं.
सीधी जिले में मप्र शासन के जनता कर्फ्यू के आदेश का पालन ना करने पर 92 दुकानें बंद कराई गई, साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज 1833 मामलों में 6 लाख 42 हजार 6 सौ का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा सामाजिक जगहो पर बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों पर 6252 मामलों में 6 लाख 69 हजार 6 सौ 70 रुपए का जुर्माना वसूला गया. लोगों को पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार समझाया जा रहा है कि कि जनता कर्फ्यू का पालन करें और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और घर से बाहर निकलना पड़े तो अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करें. लोगों से अपील की जा रही है कि वो कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करके अपने ज़िले को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त बनाएं.

Last Updated : May 1, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details