सीधी। जिले में ईटीवी भारत का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, जहां आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राएं लगातार परेशान होकर जिला प्रशासन से गुहार लगा रही थी. इन छात्राओं का विरोध था कि उनके हॉस्टल में लड़के घुस कर उत्पात मचाते हैं. ईटीवी द्वारा प्रमुख्यता से खबर दिखाए जाने से प्रशासन नींद से जागा और हॉस्टल अधीक्षक को छात्रावास से हटाया गया.
ईटीवी भारत की खबर का असर, छात्रावास अधीक्षक को हटाया गया - सुरक्षा व्यवस्था
सीधी में आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राएं हॉस्टल में लड़कों द्वारा घुस कर उत्पात मचाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने हॉस्टल अधीक्षक छात्रावास से हटाने की कार्रवाई की.
सीधी के नाग मंदिर स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राएं पिछले चार-पांच दिनों से हॉस्टल में दूषित भोजन और सुरक्षा व्यवस्था की मांग के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा रही थी. 4 दिन लगातार जिला प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी जब जिला प्रशासन ने इन छात्राओं की नहीं सुनी. ईटीवी भारत द्वारा इस खबर को प्रमुखता दिखाए जाने के बाद प्रशासन नींद से जागा और कार्रवाई करते हुए हॉस्टल अधीक्षक ज्योति बघेल को छात्रावास से हटाया दिया.
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक संचालक के के पांडे ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर कलेक्टर के आदेश पर हॉस्टल अधीक्षक को हटाया गया है. उसे कुसमी में उसके मूल पद शिक्षक पर भेजा गया है. छात्राओं की शिकायत थी कि अधीक्षक द्वारा कीड़े-मकोड़े युक्त भोजन और रात के वक्त असामाजिक तत्वों का घुस जाना को लेकर शिकायत की गई थी, जिस पर कलेक्टर के आदेश पर कार्यवाही की गई है.