मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रहे प्याज के दाम, रो रहा व्यापारी और आवाम - hike in price of onion

प्याज के बढ़े हुए दामों ने ना सिर्फ ग्राहकों को बल्कि व्यापारियों को भी परेशान कर दिया है. जो प्याज पहले 10 से 20 रुपए मिलती थी अब उसके दाम 80 से 100 रुपए किलों हो गए है जिससे आम जनता के घर का बजट बिगड़ गया है.

बड़े हुए प्याज के दामों ने किया लोगों को परेशान

By

Published : Nov 7, 2019, 8:43 PM IST

सीधी। प्रदेश में बढ़ रही प्याज के दामों के चलते आम लोगों की पहुंच से प्याज धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. सीधी में भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज अब सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े रेस्टोरेंट-होटलों से भी नदारद नजर आ रही है. जो प्याज हाल ही में 10 से 20 रुपए किलो तक मिलती थी, वो अब 80 से100 रुपए किलो हो गई है. ऐसे में महिलाओं के लिए खास तौर पर रसोई संभालना मुश्किल हो गया है.

बड़े हुए प्याज के दामों ने किया लोगों को परेशान

प्याज ने बिगाड़ा घर का बजट
ग्राहकों का कहना है कि सरकार की नीतियों की वजह से प्याज का निर्यात और आयात रोक दिया गया है और माल भाड़े में भी लगातार वृद्धि की वजह से प्याज के दाम बढ़े हुए हैं. रसोई संभाल रही महिलाओं का कहना है कि प्याज के बढ़े दाम को लेकर लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है.

सलाद से गायब होती प्याज
होटलों में सलाद से भी प्याज गायब हो रही है. आमजन का कहना है कि मार्केट में आम आदमी को प्याज खरीदने के लिए भी सोचना पड़ रहा है. लोगों का महंगी सब्जियों की वजह से बजट बिगड़ रहा है. लगातार बढ़ रहें प्याज के दामों से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो प्याज के दाम नए रिकॉर्ड बना सकते है.

दिसंबर तक प्याज के दामों में नहीं आएगी कमी
वहीं प्याज व्यापारियों का कहना है कि मौसम खराब होने के वजह से किसान पूरी तरह से प्याज की फसल नहीं लगा पाए. प्रदेश के बहार से प्याज मंगवाने के चलते और टैक्स जुड़ जाने की वजह से प्याज के रेट बढ़ जाते हैं. दिसंबर के बाद नई प्याज आना शुरु होगी. तभी प्याज के दामों में कुछ कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details