सीधी।जिले में हत्या के आरोपी का आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. 3 माह पहले एक गांव में एक युवक की हत्या कर फरार चल रहा आरोपी को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहां गिरफ्तारी होते ही आरोपी बीमारी का बहाना बनाकर जिला अस्पताल पहुंचा. उसका ड्रामा यहां भी खत्म नहीं हुआ. पुलिस पर आरोप लगाने लगा पुलिस ने मारपीट की है और गाली गलौज कर दी है. जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा - हाई वोल्टेज ड्रामा
सीधी में हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी ने बीमारी का बहाना बनाकर जिला अस्पताल में ड्रामा शुरु कर दिया. वहीं तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. सारे ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है.
पुलिस थाना
सीधी में जमीन विवाद को लेकर लगातार मामले बढ़े हैं. हत्या मारपीट जैसे अपराध में लगातार बढ़ोतरी हुई है. जिसे लेकर हत्या के आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया था. मगर उसने ड्रामा शुरु कर दिया. कानून कहता है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो अपराध करने के बाद कितना भी ड्रामा क्यों ना करें सजा आखिर उसे मिलेगी ही और जिसे लेकर न्यायालय में उसे पेश किया गया है.