मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा - हाई वोल्टेज ड्रामा

सीधी में हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी ने बीमारी का बहाना बनाकर जिला अस्पताल में ड्रामा शुरु कर दिया. वहीं तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. सारे ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है.

police thana
पुलिस थाना

By

Published : Aug 23, 2020, 6:58 AM IST

सीधी।जिले में हत्या के आरोपी का आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. 3 माह पहले एक गांव में एक युवक की हत्या कर फरार चल रहा आरोपी को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहां गिरफ्तारी होते ही आरोपी बीमारी का बहाना बनाकर जिला अस्पताल पहुंचा. उसका ड्रामा यहां भी खत्म नहीं हुआ. पुलिस पर आरोप लगाने लगा पुलिस ने मारपीट की है और गाली गलौज कर दी है. जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.

पुलिस थाना
शहर के कोतवाली इलाके के देव घटा गांव में लगभग 3 माह पहले जमीन विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के युवक की हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस आरोपी की तलाश में थी. हत्या के दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. भानु प्रताप फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करते ही उसका हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया. पहले तो बीमारी का बहाना बनाकर बेहोश हो गया और जब बेहोश हो गया तो पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई. जहां जिला अस्पताल में भी उसने ड्रामा शुरु कर दिया. यहां तक कि उसकी नाबालिग बहन और मौसी ने भी जिला अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. पुलिस के साथ-साथ पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को पुलिस के वाहन में बैठाकर कोर्ट में पेश कर दिया.

सीधी में जमीन विवाद को लेकर लगातार मामले बढ़े हैं. हत्या मारपीट जैसे अपराध में लगातार बढ़ोतरी हुई है. जिसे लेकर हत्या के आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया था. मगर उसने ड्रामा शुरु कर दिया. कानून कहता है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो अपराध करने के बाद कितना भी ड्रामा क्यों ना करें सजा आखिर उसे मिलेगी ही और जिसे लेकर न्यायालय में उसे पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details