मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर डर के साए में 'भगवान', प्रशासन नहीं ले रहा सुध

सीधी में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं लेकिन प्रशासन इनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है.

By

Published : Mar 31, 2020, 11:13 PM IST

Health workers are feeling insecure about Corona
कोरोना को लेकर स्वास्थ्यकर्मी महसूस कर रहे हैं असुरक्षित

सीधी। शहर में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि हमें उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिस कारण हम खतरा महसूस कर रहे हैं. कई बार अधिकारियों से कहा गया लेकिन उनकी जान की परवाह किसी को नहीं है.

कोरोना को लेकर स्वास्थ्यकर्मी महसूस कर रहे असुरक्षित

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से लोग बेमौत मारे जा रहे हैं.वहीं भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम लोग सबसे खतरनाक जोन में खड़े होते हैं. बाहर से आने वाले लोगों की जांच करते हैं. लेकिन उन्हें ना तो सेनिटाइजर दिया जा रहा है, ना ही गाउन और ना ही किसी दूसरे सुरक्षा उपकरण. ऐसी परिस्थिति में स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान से खिलवाड़ करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं और प्रशासन इनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों से गुहार तक लगा चुके हैं. लेकिन हम लोगों को सुरक्षा के उपकरण अभी तक नसीब नहीं हुए हैं.

बहरहाल इन स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा तो ली जा रही है. लेकिन इनकी सुरक्षा के लिए शासन गंभीर नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि लोगों के जीवन को बचाने के लिए लगे इन स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन क्या कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details