सीधी। जिला अस्पताल में साफ-सफाई और गार्ड की नौकरी के लिए टेंडर दिए जाने के मामले में धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आई है. टेंडर के लिए आवेदन करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि अस्पताल की साफ-सफाई और गार्डों की नौकरी के लिए दिए जाने वाला टेंडर पिछले कई सालों से एक ही आदमी को दिया जा रहा है. जिसे अस्पताल प्रबंधन के लोग भी शामिल है.
सीधीः जिला अस्पताल में साफ-सफाई के लिए दिए जाने वाले टेंडर पर हंगामा, प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप - मध्यप्रदेश
सीधी जिला अस्पताल में साफ-सफाई और गार्डों की नौकरी के लिए दिए जाने वाले टेंडर पर अस्पताल प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. टेंडर के लिए आवेदनकर्ताओं का कहना है कि टेंडर एक ही व्यक्ति को बार-बार दे दिया जाता है.
जिला अस्पताल में टेंडर पर हंगामा
मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है की टेंडर नियुक्ती में किसी के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. जो टेंडर नियुक्ती के मापदंडो पर खरा उतरेगा उसे ही टेंडर दिया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि इस बार टेंडर किसे मिलता है. क्योंकि इस मामले में सीधी जिला अस्पताल में हर दिन हंगामा हो रहा है.
Last Updated : Jul 23, 2019, 1:39 PM IST