मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाने में पत्रकार और रंगकर्मियों की अर्धनग्न परेड मामले में अब पुलिस बचाव की मुद्रा में - सीधी कोतवाली टीआई सस्पेंड

सीधी के कोतवाली थाना में एक पत्रकार और रंगकर्मियों को अर्धनग्न अवस्था में बिठाने और परेड करने के मामले में पूरे देश में प्रतिक्रियाओं का दौर चल रहा है. मामला गर्माने पर टीआई और एसआई को लाइन अटैच कर दिया गया. इस मामले को लेकर राज्य सरकार सहित पूरा पुलिस महकमा बचाव की मुद्रा में दिख रहा है. वहीं, इस मामले में टीआई की प्रतिक्रिया को लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर तीखे व्यंग्य कर रहे हैं. (Half naked parade of journalist) (police defensive on Half naked parade)

Half naked parade of journalist
थाने में पत्रकार और रंगकर्मियों की अर्धनग्न परेड

By

Published : Apr 8, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:38 PM IST

सीधी।शहर के कोतवाली थाना परिसर से एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यह फोटो थाना प्रभारी के कमरे के अंदर व थाना के अंदर बने बंदीगृह का है. दरअसल, एक व्यक्ति की रिहाई की मांग को लेकर समाजसेवियों द्वारा थाना कोतवाली परिसर के सामने धरना दिया जा रहा था. इसी दौरान पत्रकार कनिष्क तिवारी को थाना प्रभारी व उनका स्टाफ उठा कर ले गए. उनके साथ कई अन्य लोग भी थे. इनके साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया. सभी के कपड़े उतरवा दिए. यह मामला गर्माने पर पुलिस बचाव की मुद्रा में उतर आई. बचाव में टीआई ने बयान दिया कि पकड़े हुए लोग पूरे नग्न नहीं थे. हम सुरक्षा की दृष्टि से उनको हवालात में अंडरवियर में रखते हैं, जिससे कोई व्यक्ति अपने कपड़ों से खुद को फांसी न लगा ले. इस प्रकार के तर्क को लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर तरह -तरह के व्यंग्य कर रहे हैं.

सीधी विधायक के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई : सीधी विधायक पं.केदारनाथ शुक्ला के विधायक पुत्र गुरुदत्त शरण पर अभद्र टिप्पणी करने पर यह मामला शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि गुरुदत्त शरण के खिलाफ एक फर्जी आईडी से फेसबुक पोस्ट और कमेंट्स किए जा रहे थे. इस पर पुलिस से जब शिकायत की गई तो रंगकर्मी व इंद्रवती नाट्य समिति संचालक नीरज कुंदेर की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हुई. नीरज की गिरफ्तारी के बाद उसके समर्थन में कुछ लोग आए और थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें पत्रकार-यूट्यूबर ​​​​कनिष्क तिवारी भी शामिल थे.

खबर चलाने पर मिली थी धमकी :पीड़ित पत्रकार ​​​​कनिष्क तिवारी ने बताया कि वह थाने के बाहर रंगकर्मी नीरज कंदेर की रिहाई की मांग कर रहे लोगों की खबर को कवर करने के लिए गए, तभी पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों समेत उन्हें भी पकड़ लिया और थाने के अंदर कपड़े उतरवाए. पत्रकार के अनुसार, इसके बाद पुलसि ने उन्हें अर्धनग्न हालत में जेल में भी रखा था और इसके बाद पुलिस द्वारा ही उनकी फोटो खींचकर वायरल कर दिया गया. कनिष्क ने बताया कि थाना प्रभारी मनोज सोनी ने विधायक के खिलाफ खबर नहीं चलाने की बात कही थी. खबर चलाने पर इसी तरीके से हालत करने की बात कही थी.

पुलिस का अमानवीय चेहरा: पत्रकार को हिरासत में लेकर उतारे कपड़े, लोकतंत्र की भयावह तस्वीर

टीआई व एसआई लाइन अटैच :पुलिसकर्मियों ने अर्धनग्न कर फोटो खीचें और उन्हें वायरल कर दिया. फोटो में पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित नौ युवक अंडरवियर में नजर आ रहे हैं. सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी मनोज सोनी और एक सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है. मामले की जांच के लिए एएसपी को जिम्मेदारी दी गई है. गौरतलब है कि इस मामले को सीएम शिवराज ने अपने संज्ञान में लिया है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details