सीधी। सीधी में एक महीने से लॉकडाउन है. जिले की हर एक दुकान में ताला लगा है, व्यापारी अपने घरों में बैठे हैं. ऐसे में कोतवाली के सामने पुलिस की नाक के नीचे चाय गुटखा की दुकान बेखौफ होकर खोली जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन देखते हुए भी प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पुलिस की नाक के नीचे बिक रहा गुटखा-सिगरेट, शिकायत पर भी नहीं हो रही कार्रवाई
सीधी में लॉकडाउन के दौरान सभी व्यापारी दुकानें बंद कर अपने घर में बैठे हैं, लेकिन कोतवाली पुलिस के सामने चाय, गुटखा और सिगरेट धड़ल्ले से बेची जा रही है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पुलिस की नाक के नीचे बिक रहा गुटखा और सिगरेट
सीधी में लगातार कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के नियम का लोग पालन कर रहे है. लेकिन कोतवाली पुलिस के सामने बिहारी गुप्ता अपनी होटल बेखौफ होकर चला रहे हैं. चाय, गुटखा और सिगरेट धड़ल्ले से बेची जा रही है. लोग कई बार पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुके है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. बहरहाल अनेक बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद कोई कार्रवाई न होने से अन्य व्यपारियो में रोष है.