मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: अतिथि शिक्षकों ने खोला मोर्चा, कई मागों के साथ जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ

सीधी जिले में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ और अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें अनुकंपा नियुक्ति के साथ-साथ शासकीय सेवकों को बराबर सुविधाएं दिए जाने की मांग की गई है.

Teachers union submitted memorandum
प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 9, 2020, 12:22 AM IST

सीधी। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ और अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारी अपनी मुख्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधाएं प्रदान की जाएं. साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए. सातवां वेतनमान मिलने के बाद एरियर दिया जाए. 13 साल से सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति और 12 माह का वेतन दिया जाए.

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि एक ओर सरकार ने शिक्षक और आदिमजाति कल्याण विभाग में संविलयन कर लिया है, लेकिन शासकीय सेवकों को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. शिक्षक संघ में कुछ ऐसे परिवार शामिल हैं. जिनके पालकों की मौत हो चुकी है. उनके परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए.

इसी तरह सरकार ने सातवां वेतनमान तो दिया है, मगर एरियर आज तक नहीं मिला. अतिथि शिक्षक संघ की यह भी मांग है कि शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद स्थाई नियुक्ति दी जाए. 12 माह का वेतन भी दिया जाए. इसके अलावा जिन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है, उन्हें भी वेतन दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details