मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीधी: पंचायत ठेकेदार के घर जीएसटी की टीम ने मारा छापा - पंचायत ठेकेदार

सतना और सिंगरौली की जीएसटी संयुक्त टीम ने सीधी जिले में पंचायत संविदाकार के घर छापामार कार्रवाई की है. संविदाकार पर जीएसटी की चोरी करने के आरोप हैं.

GST team raided Panchayat contractor house in sidhi
पंचायत ठेकेदार के घर जीएसटी की टीम ने मारा छापा

By

Published : Nov 9, 2020, 10:21 PM IST

सीधी।सीधी जिले में स्टेट जीएसटी की टीम ने संविदाकार के आवास पर छापामार कार्रवाई की है. पंचायत संविदाकार जिवेंद्र सिंह चौहान पर सेल टैक्स, जीएसटी की चोरी करने के आरोप हैं. सतना और सिंगरौली की संयुक्त टीम की छापामार कार्रवाई में एक करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा हो सकता है.

जिले में आर्या कॉलेज के पीछे रह रहे पंचायत संविदाकार (ठेकेदार) जिवेंद्र सिंह चौहान के आवास पर जीएसटी की 12 सदस्यीय टीम ने अचानक धावा बोल दिया. शाम तक जिवेंद्र सिंह के आवास पर टीम एक-एक कागजातों को खंगाला जा रहा है.

बताया जा रहा है कि पंचायतों में नाली सड़क भवन आदि के कार्यों में चार करोड़ रुपए की जीएसटी की चोरी की गई है. जिसको लेकर सतना-सिंगरौली की संयुक्त टीम लगातार आवास में रखे डॉक्यूमेंट की जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि टीम की इस कार्रवाई में अब तक के खुलासे का पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details