सीधी। जिले के कान्टैक्टर राम मिलन साहू के ठिकाना पर GST की टीम ने छापा मारा, कंटेक्टर राम मिलन सरकारी निर्माण कार्यों के ठेकेदार हैं, जो अब तक कई करोड़ की आलीशान सरकारी बिल्डिंग और कई निर्माण कार्य करा चुके हैं, लेकिन वर्ष 2017 से लेकर अब तक 1 करोड़ रुपये की GST टैक्स में हेरा फेरी और चोरी के आरोप में सतना से आई 12 सदस्यीय GST टीम की टीम ने उनके निजी निवास में छापा मारा जिसके बाद से ठेकेदार राम मिलन साहू तो ठिकानों पर नहीं मिले, लेकिन उनके बेटे ने 24 लाख रुपये का GST टैक्स भर दिया है.
ठेकेदार की पकड़ी गई चोरी, अब टैक्स भरने के लिए मांगा समय
अब बची राशि को भरने के लिए 15 दिनों का समय भी मांगा है, GST राज्य कर अधिकारियों ने बताया कि राम मिलन साहू जो वर्क कान्टैक्ट सरकारी काम काज करते हैं, लेकिन वर्ष 2017 से लेकर अब तक GST R1 और 3B में 1 करोड़ से अधिक का हेराफेरी का मामला सामने आया है.