मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मोहल्ले स्तर पर बनाई गई टोलियां, लोगों को कर रही जागरूक

By

Published : Apr 26, 2021, 8:54 AM IST

'मैं कोरोना वॉलेंटियर' द्वारा मोहल्ले स्तर पर टोलियां बनाई गई, जो कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.

groups made at the locality level
मोहल्ले स्तर पर बनाई गई टोलियां

सीधी। कुसमी आदिवासी विकास खंड में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की सराहनीय पहल सामने आई है, जहां 'मैं कोरोना वॉलेंटियर' द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

मोहल्ले स्तर पर बनाई गई टोलियां

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 से बचाव के लिए मोहल्ले में 8 से 10 लोगों की टोलियां बनाई गई है. यह टोलियां अपने-अपने मोहल्ले में नजर रख रहे हैं. बाहर से आने वाले व्यक्ति या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान कर इन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके साथ ही 45 वर्ष से ऊपर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र तक ले जाया जा रहा है. आदिवासी अंचल कुसमी में कोरोना वॉलिंटियर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details