सीधी। कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन से आवागमन पूरी तरह से बंद है, जिसे लेकर स्थानीय फुटकर किराना व्यवसायी लोगों को मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं, ऐसे में जनता को एक तरफ लॉकडाउन की वजह से दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है.
वही घर में उपयोग होने वाले सामानों को किराना दुकानदार कीमत से अधिक चार गुने पैसे वसूल कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पर एसडीएम ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर गोपालदास रोड पर किराना व्यवसायी की दुकान सील की वही अन्य किराना दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया गया.