सीधी।राज्यपाल मंगुभाई पटेल 3 दिनों के प्रवास पर सीधी आए हुए हैं. गुरुवार को उनका सीधी प्रवास का तीसरा दिन है. जहां पर उन्होंने संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र का भ्रमण किया है. भ्रमण के दौरान उन्होंने बाघों का दीदार किया है. संजय टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है. यहां पर बाघों की संख्या बढ़कर 12 हो चुकी है. बाघों के अलावा अभी भी उनके नन्हें शावक चारों तरफ से घूमते हुए देखे जा रहे हैं. सभी की संख्या मिलाकर करीब 18 है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र का भ्रमण कर बाघों का दीदार किया. साथ ही राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने हाथों से हाथियों को भोजन भी कराया है.
सीधी में पर्यटन की है अपार संभावनाएं:टाइगर रिजर्व क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद राज्यपाल ने अपने प्रवास के दौरान कहा है कि सीधी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन सीधी के बारे में लोगों को जानकारी बहुत कम है. इसलिए उसे प्रमोट करने की जरूरत है. यहां आदिवासी अंचल कुसमी के क्षेत्रों में कई गुफाएं हैं, जो सीधी से लगे हुए जिले सिंगरौली जिले के माडा अंतर्गत आती है. यह काफी प्रसिद्ध हो सकती है. इसके अलावा संजय टाइगर रिजर्व जो कि सफेद बाघ की जन्म स्थली के रूप में जाना जाता है, यह भी काफी मायनों में अहम है.