मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Son Gharial Sanctuary : सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में 6 साल बाद आईं खुशियां, दो मादा घड़ियाल ने जन्मे 72 बच्चे - अभी और बच्चे जन्म लेंगे

सीधी जिले के सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में लंबे समय के बाद घड़ियालों का नई पीढ़ी की आहट सुनाई देने लगी है. छह वर्ष बाद दो मादा घड़ियाल ने जोगदहा घाट में 72 घड़ियाल ने जन्म दिया है.अभी और घड़ियाल के जन्म लेने की संभावना है. इनकी निगरानी के लिए सीसीएफ वाईपी सिंह ने विशेष टीम बनाई है. इतना ही नहीं इनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो सीसीटीवी कैमरा भी लगाए हैं. (Good news in Son Gharial Sanctuary) (72 children born to two female crocodiles)

72 children born to two female crocodiles
सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में आईं खुशियां

By

Published : May 23, 2022, 1:22 PM IST

सीधी।अभ्यारण क्षेत्र में खुशियां देखने को मिली हैं. अब ऐसा प्रतीत होता है कि यहां का वातावरण घड़ियाल के लिए अनुकूल है.सोन घड़ियाल अभ्यारण में 72 अंडों से 72 घड़ियाल जन्म लिया है. इनकी निगरानी के लिए आवश्यकता अनुसार समय तय कर 6 की संख्या में घड़ियाल अभ्यारण का अमला तैनात किया गया है. मादा घड़ियाल सोन नदी के किनारे रेत में अंडे देती हैं. सुरक्षित अंडे रहें, इसके लिए प्रबंधन ने इनके लिए रेत से स्थान तैयार किया था.

सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में आईं खुशियां

अभी और बच्चे जन्म लेंगे :बता दें कि अभी और घड़ियाल जन्म लेने की संभावना है. घड़ियाल को जन्म देने के बाद इनके शिकार की आशंका बनी रहती है. नर घड़ियाल, मगरमच्छ सहित जीव जंतु इनका शिकार कर सकते हैं. ऐसे में दोनों मादा घड़ियाल अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इनके आसपास हैं. बताया गया है कि दोनों ओर से यह कवच बनकर अपने बच्चों की निगरानी कर रही हैं. नन्हे घड़ियालों को प्राकृतिक रूप से दो हफ्ते तक भोजन की जरूरत नहीं पड़ती. इसके बाद इन्हें छोटी मछलियां दी जाती हैं.

ऐसा क्या था मावे के लड्डू में ? मन्नत कार्यक्रम में फूड प्वॉयजन से 90 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

17 दिसंबर को लाया गया था नर घड़ियाल :सोन घड़ियाल अभ्यारण में नर घड़ियाल नहीं होने से घड़ियालों की संख्या नहीं बढ़ रही थी. ऐसे में 17 दिसंबर को मुरैना से नर घड़ियाल लाया गया और इसकी निगरानी के लिए चिप भी लगाया गया था. नतीजा रहा कि 5 महीने में 72 घड़ियाल जन्म लिया है. संजय टाइगर रिजर्व सीधी के सीसीएफ वाईपी सिंह का कहना है सोन घड़ियाल अभ्यारण में दो मादा के 72 अंडे से 72 घड़ियाल जन्म लिया है. इनकी निगरानी के लिए अमला के साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. लंबे समय बाद यह खुशियां मिली हैं. (Good news in Son Gharial Sanctuary) (72 children born to two female crocodiles)

ABOUT THE AUTHOR

...view details