सीधी। कुसमी जनपद पंचायत के सोनगढ़ में बन रहे गौण सिंचाई परियोजना के तहत वृहद बांध के विरोध में लोगों का अक्रोश नहीं थम रहा है. क्षेत्रवासी पिछले तीन महिने से डैम को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन शासन-प्रशासन ने अभी तक इस डैम को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. जिसके बाद समस्त ग्रामीण गोपद नदी जाकर जल सत्याग्रह आंदोलन कर विरोध जता रहे हैं. किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन की शुरुआत की गई थी. आंदोलन में किसान संघ के सभी कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए. आंदोलनकारियों की मांग है कि सोनगढ़ में बांध का निर्माण न किया जाए.
ग्रामीणों की सरकार से मांग:ग्रामीण रामकिशोर का कहना है कि विगत 3 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. हम यहां लगातार अनशन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी हैं. हमारी केवल इतनी ही मांग है कि जहां पर शासन ने पहले बाध बनाने के लिए कहा था जो जाल पानी क्षेत्र कहलाता है, वहीं पर बांध बने. यहां बाध बनने से हमारे 8 गांव व सिंगरौली जिले के 6 गांव मुख्यधारा से कट जाएंगे. जब सड़क ही बंद कर दी जाएगी गांव वालों का जीना दूभर हो जाएगा.