सीधी। जिले के चुरहट में सहकारी केंद्रीय बैंक के सामने गंदगी का अंबार लगा है, जहां चाय की गुमटी लगाकर किराया वसूला जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रामायण मिश्रा शाखा प्रबंधक के द्वारा शाखा चुरहट के बाउंड्री वॉल के बाहर पार्किंग की जगह चाय की दुकान खोल दी, और लोगों से पार्किंग का किराया वसूल करते हैं. बैंक आने जाने वालों के लिए वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है.
आरोप है कि रामायण मिश्रा पैसा वसूली करने में संलिप्त हैं और लोगों से मन माफिक किराया वसूली कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बैंक परिसर के सामने जो 2 दुकानें हैं. सही हालत में थी इनके कारण ही इनके कार्यकाल में वहां पर शौचालय बना दिया गया है, आए दिन लोग इनके सामने गंदगी करते हैं. लेकिन अब बैंक के सामने मोटरसाइकिल पार्किंग की जगह नहीं बची है.
वहां से बड़े-बड़े हाइवा ट्रक बस की आवाजाही लगातार रहती है. कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है. इस संबंध में इसके पूर्व भी बैंक मुख्यालय सीधी को अवगत कराया गया था. लेकिन बैंक मुख्यालय के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इससे यह लगता है कि बैंक शाखा प्रबंधक रामायण मिश्रा के हौसले बुलंद हैं.
बता दें, रामायण मिश्रा को तत्काल वहां से हटाया जाने और इन के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग आम लोगों ने की है. लोगों ने इसके लिए पत्र लिखकर बैंक मुख्यालय के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रशासन से निवेदन किया है कि तत्काल शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बैंक परिसर के सामने का अतिक्रमण हटवाया जाए और वहां पर मोटरसाइकिल पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए.
बहरहाल अनेक बार ऐसी शिकायत होने के बाद भी न तो जिम्मेदार ध्यान दे रहे हैं और ना ही अधिकारी. ऐसे में आम नागरिकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदार क्या कुछ कार्रवाई को अंजाम देते हैं.