सीधी। सीधी में हुए बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे की समीक्षा करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंचे. सीएम शिवराज ने मृतक परिवारों से मुलाकात की और उसके बाद सीधी कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. सीएम ने बैठक में सीधी RTO (क्षेत्रीय परिवहन ऑफिसर), MPRDC (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) के GM और AGM को निलंबित किया.
- 3 अधिकारी निलंबित
सीधी बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी कलेक्ट्रेट कार्यालय में ली बैठक. इस बैठक में सीएम ने बाद सीधी RTO एसपी दुबे, MPRDC के GM और AGM को निलंबित किया. सीएम शिवराज ने माना कि रोड मेंटेनेंस को लेकर सीएम ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों से लापरवाही हुई है. जिसके चलते तीन अधिकारियों को निलंबित किया है.
- साहसी कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत