मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने घर में ही दफनाया प्रेमी का शव, 2 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस ने एक सनसनीखेज मामला का खुलासा किया है. जहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की मौत के बाद उसका शव कमरे में ही दफना दिया. युवक के पजिनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में युवक का शव बरामद किया है.

Girlfriend buried her boyfriend body in sidhi
प्रेमिका ने घर में ही दफनाया प्रेमी का शव

By

Published : Feb 18, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:28 PM IST

सीधी। कुसमी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है, जहां प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने उसका शव अपने घर में ही दफना दिया. मामला का खुलासा तब हुआ, जब मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक की तलाश की. प्रेमिका 2 महीने 10 दिन तक शव को कमरे में दफ्न करके रह रही थी.

प्रेमिका ने घर में ही दफनाया प्रेमी का शव

मामले में युवक के परिजन युवती पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि मृतक युवक और युवती के बीच फोन पर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली और फिर युवती ने उसका शव दफना दिया. युवक सतना का रहना वाला था. घटना के बाद आरोपी प्रेमिका उसके परिजन के पास पहुंची और उसके लापता होने की बात कही. इसके बाद युवक के परिजन सतना पुलिस के पास पहुंचे और पूरा मामला बताया, जिसके बाद कुसमी पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई.

दोनों के बीच ऐसे शुरू हुई थी बातचीत

युवती से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि साल 2017 में दोनों के बीच रॉन्ग नंबर के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों का रिश्ता गहरा हुआ और फिर युवती कुछ दिन तक कटनी में युवक के साथ रही भी, उसके बाद वह घर वापस आ गई और दोनों एक साथ रहने लगे. इसके बाद एक दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवक ने सुसाइड कर लिया.

युवती का बयान

यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुसमी थाना क्षेत्र के पोड़ी चौकी क्षेत्र के एक गांव का है. युवती ने पुलिस को बताया कि 7 दिसंबर को जब वह घर में मौजूद नहीं थी, तब युवक ने फांसी लगा ली थी. शव को फंदे से लटका देख वो डर गई और प्रेमी के शव को दफना दिया था. वो उसी घर में करीब 2 महीने से रह रही थी. मामले की पड़ताल के दौरान जब पुलिस ने कमरे में खुदाई की, तो युवक का शव बरामद हो गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details