मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी छात्रावास में मिल रहा कीड़े-मकोड़े वाला भोजन, चार छात्राएं हुईं गायब - सीधी

सीधी के सिमरिया कस्तूरबा गांधी आदिवासी छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं को कीड़े-मकोड़े वाला भोजन मिलने से तो कभी भोजन ना मिलने से परेशान चार छात्राएं अचानक गायब हो गईं. जिसके बाद पुलिस में मामले की शिकायत की गई.

छात्रावास

By

Published : Sep 20, 2019, 12:33 AM IST

सीधी। जिले में शिक्षा के स्तर का किस कदर गिर रहा है, इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब सिमरिया कस्तूरबा गांधी आदिवासी छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं को कीड़े-मकोड़े वाला भोजन मिल रहा है. हद तो तब हो गई जब कई बार तो इन छात्राओं को खाना न मिलने के चलते भूखा भी रहना पड़ता है.

छात्रावास से गायब हुईं चार छात्राएं

यह मामला तब संज्ञान में आया, जब हॉस्टल में रहने वाली चार छात्राएं अचानक गायब हो गईं. जिसके बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की शिकायत पुलिस में की गई. जिसके बाद पता चला कि चारों छात्राएं दूसरे गांव में अपनी सहेली के यहां खाने चली गईं थी.

वहीं इस मामले में हॉस्टल की अध्यक्षता का कहना है कि यह समूह की गलती है. कई बार प्रिंसिपल को शिकायत की गई और समूह को हिदायत दी गई. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. जबकि पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की जिसके बाद छात्राएं अपनी दोस्त के गर मिलीं. इस घटना के बाद छात्रावास प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details