मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गरीबों की रोजी-रोटी का सहारा बनीं समाज सेवी संस्था - Deendayal Rasoi

कोरोना वायरस के चलते लगातार लॉकडाउन जारी है. इसका सबके ज्यादा असर गरीब और असहाय पर देखने को मिल रहा है. सीधी में जरूरतमंदों को आयुष्मान कला समिति द्वारा गरीबों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है.

free-food-to-the-needy-during-lock-down
गरीबों को फ्री में बांटे जा रहे भोजन

By

Published : May 20, 2020, 10:25 AM IST

सीधी। लगातार सामाजिक संस्थाओं की मदद से लॉकडाउन में बेसहारा और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी नसीब हो रही है. इसी कड़ी में सीधी में आयुष्मान कला समिति द्वारा जिला अस्पताल परिसर में स्थित दीनदयाल रसोई की मदद से गरीब बेसहारा लोगों को भोजन कराया गया. साथ ही फलों का वितरण किया गया, ताकि कोई भी भूखा ना रहे. समिति ने इस दौरान पत्रकारों सहित पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों को नारियल, गमछा और रुमाल देकर सम्मनित भी किया.

कोरोना वायरस की रोकथाम में ना सिर्फ शासन और प्रशासन लगा हुआ है, बल्कि समाज सेवी संस्थाएं भी गरीबों के मदद के लिए मुफ्त में भोजन सहित जरूरत का सामान वितरित कर रही हैं. इस दौरान आयुष्मान कला समिति सचिव अनिता द्वेवेदी, कोषाध्यक्ष उमा प्रसाद शर्मा, संयोजक मनीष गुप्ता, सहसंयोजक माखनलाल मिश्रा, सदस्य पूनम सोनी, सदस्य रोशन लाल अवधिया के सहयोग से दीनदयाल रसोई में गरीबों को मुफ्त में भरपेट भोजन कराकर परोपकार का कार्य किया जा रहा है. बहरहाल ऐसे सहयोग से ना सिर्फ कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ता है, बल्कि लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को भोजन मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details