सीधी। जिले में बेरोजगारों के नाम पर बैंक से लोन निकालने का मामला सामने आया है. जहां जिले के बेरोजगार युवकों ने उद्योग धंधे के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया था, लेकिन वो ठगी का शिकार हो गए. पीड़ितों ने आईजी से शिकायत की है जहां आईजी ने पूरे सबूतों के साथ युवकों को पेश होने की बात कही है.
ठगी का शिकार हुए कमलेश सिंह ने बताया कि व्यापार करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक सीधी से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख के लोन के लिए अपलाई किया था. सारे दस्तावेज जमा करने के बाद भी पैसा हाथ में नहीं आया. वहीं लोन पास होने के बाद भी उन्हें जानकारी दी गई की लोन पास नहीं हुआ है. कुछ दिनों बाद पता लगा की लोन हो गया है वो भी 25 लाख रुपए का.