मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, नौकरी का झांसा देकर ठगने वाली कंपनी पर मामला दर्ज - ठगने वाली कंपनी पर मामला दर्ज

सीधी जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जहां चिटफंड कम्पनी द्वारा बेरोजगारों को ठगने के मामले में कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर अब पीड़ित युवतियों ने भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है.

fraud Case registered against company
ठगने वाली कंपनी पर मामला दर्ज

By

Published : Jul 21, 2020, 9:40 PM IST

सीधी।एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है, जहां शहर में चिटफंड कंपनी बेरोजगारों को ठगने का काम लंबे समय से करती आई है. बेरोजगार युवतियों को नौकरी देने और हेल्थ टिप्स देने के नाम पर पैसे ऐंठ रही थीं. साथ ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन का उल्लंघन कर सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसकी खबर दिखाए जाने पर कंपनी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में युवतियों ने पुलिस अधीक्षक से कंपनी के खिलाफ शिकायत भी की है.

बेरोजगारों को हेल्थ टिप्स देने सहित नौकरी देने के नाम पर जमोड़ी थाना इलाके में संचालित कम्पनी मोटी रकम वसूल रही थी, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने 18 जून 2020 को प्रमुखता से दिखाई थी. इस खबर के चलते कम्पनी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इस खबर के बाद पीड़ित युवतियों ने पुलिस अधीक्षक से कम्पनी के खिलाफ शिकायत की है. पीड़ित युवतियों का कहना है कि नौकरी देने के नाम पर 12-12 हजार रुपये लिए गए थे, लेकिन ना तो आज तक नौकरी मिली और ना ही स्वास्थ्य संबंधित कोई टिप्स दी गई.

इस पूरे मामले को लेकर एएसपी अंजू लता पटले ने बताया कि युवतियों की शिकायत पर जांच की जा रही है. लॉकडाउन में सेमिनार का आयोजन कर भीड़ बढ़ाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल कंपनी लंबे समय से इस इलाके में स्थापित होकर बेरोजगारों को चूना लगा रही थी. पहले भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई थी, लेकिन कंपनी दोबारा बेरोजगारों को ठगने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details