सीधी। जिले के खड्डी खुर्द गांव में एक बड़ा हादसा हो गया. गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में परिवार के तीन बच्चे भी शामिल है. जो आपस में भाई-बहन थे. जबकि उनका चचेरा भाई भी हादसे का शिकार हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में गम का माहौल है.
सीधी जिले में बड़ा हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों सहित चार की मौत - सीधी न्यूज
सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.
फाइल फोटो
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बच्चे बाहर घूम रहे थे. तभी तेज हवा के साथ बादलों ने डेरा जमा लिया और गरज चमक के साथ बरसात होने लगी. भीग रहे बच्चे एक पेड़ के नीचे चले गए. उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं मृतकों का चचेरा भाई को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तौड़ दिया. फिलहाल इस घटना के बाद से ही पूरे गांव और आस-पास के क्षेत्र में गम का माहौल है.