मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने निजी होटल में की प्रेसवार्ता आयोजित, पांच बिंदुओं पर सरकार से की मांग

पूर्व सैनिक सेवा परिषद सीधी जिला इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने निजी होटल में पत्रकारवार्ता आयोजित की. जहां उन्होंने पांच बिंदुओं पर विचार करने की सरकार से मांग की है.

President of Ex-Servicemen Council Sidhi District Unit organized a press conference
पूर्व सैनिक सेवा परिषद सीधी जिला इकाई के अध्यक्ष ने की पत्रकारवार्ता आयोजित

By

Published : Aug 19, 2020, 10:09 AM IST

सीधी। जिले में पूर्व सैनिक सेवा परिषद सीधी जिला इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने निजी होटल में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गाय के गोबर की खरीदी छत्तीसगढ़ की तर्ज पर करें,प्लांट लगाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच रुपये किलो गोबर किसान से खरीदकर कई चीजें बनाई जा सकती हैं, वहीं किसानों को भी गोबर गैस से बिजली और रसोई का ईंधन मिल जाएगा. इस तरह जैविक खाद का चलन बढ़ेगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.

सीधी में रीवा जिले के मऊगंज के पूर्व विधायक व पूर्व सैनिक सेवा समिति ने निजी होटल में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया. जहां पांच बिंदुओं पर सरकार से मांग की गई, पहली मांग छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मप्र में भी किसानों से पांच रुपये किलो गोबर की खरीदी करें, प्लांट लगाए जाएं, ताकि इसके लाभ से समाज और सरकार दोनों को लाभ मिलेगा और गरीब किसानों को रोजगार मिलेगा. साथ ही किसानों को बिजली, रसोई गैस मिलेगी, वहीं सरकार इस गोबर प्लांट से जैविक खाद तैयार कर कैमिकल खाद से तिलांजलि मिलेगी, पेपर, फ़ाइल पेन अनेक चीजे बना कर बेरोजगारी दूर कर युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

बहरहाल पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई का सरकार को दिए जाने वाला यह सुझाव बाकी किसानों में और गरीबों में खुशहाली ला सकता है. गोबर को खरीदकर प्लांट लगाकर जैविक खाद के साथ-साथ अनेक चीजें बनाई जा सकती हैं, जिससे किसानों के साथ साथ शहरों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. देखना होगा कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद समिति का सुझाव सरकार को कितना पसंद आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details