सीधी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सिहावल में दस बेड का इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जाए। वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर वायरस हमला कर सकता है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयार रहे. विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही.
बनेगा दस बेड का इमरजेंसी वार्ड
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा है. इस आशंका के मद्देनजर हमें सचेत होकर आपदा का सामना करना है. इस दौरान पटेल ने कोरोना संक्रमित बच्चों और रोगियों के बेहतर इलाज के लिए दस बेड का इमरजेंसी वार्ड बनाए जाने का निर्णय लिया. इसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता, जीवन रक्षक दवाइयां और अन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखे जाने की बात कही.
विधायक ने सौंपी दो एंबुलेंस
कमलेश्वर पटेल ने अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराई गई दो सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की पूजा के साथ विधिवत लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया. पटेल ने एंबुलेंस को चलाकर उसका ट्रायल भी लिया. विधायक पटेल ने इस अवसर पर कहा की सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रतिबद्धता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. उसी प्रकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका में भी सहयोग करने की अपील की है. पटेल ने जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव का हथियार टीकाकरण है। अधिक से अधिक टीका लगवा कर अपने आप को सुरक्षित एवं अन्य को भी सुरक्षित रखने का कार्य करें।