ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 2 एंबुलेंस, दिए ये निर्देश - सीधी समाचार

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में रोगी कल्याण समिति की बैठक की. पटेल ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सिहावल में दस बेड का इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जाने की बात कही. साथ ही दो एंबुलेंस जनता को समर्पित की.

mla kamleshwar patel
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:15 AM IST

सीधी। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सिहावल में दस बेड का इमरजेंसी वार्ड तैयार किया जाए। वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर वायरस हमला कर सकता है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयार रहे. विधायक और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में रोगी कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही.

पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी 2 एंबुलेंस

बनेगा दस बेड का इमरजेंसी वार्ड
कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का खतरा है. इस आशंका के मद्देनजर हमें सचेत होकर आपदा का सामना करना है. इस दौरान पटेल ने कोरोना संक्रमित बच्चों और रोगियों के बेहतर इलाज के लिए दस बेड का इमरजेंसी वार्ड बनाए जाने का निर्णय लिया. इसमें ऑक्सीजन की उपलब्धता, जीवन रक्षक दवाइयां और अन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखे जाने की बात कही.

विधायक ने सौंपी दो एंबुलेंस
कमलेश्वर पटेल ने अपनी विधायक निधि से उपलब्ध कराई गई दो सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस की पूजा के साथ विधिवत लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया. पटेल ने एंबुलेंस को चलाकर उसका ट्रायल भी लिया. विधायक पटेल ने इस अवसर पर कहा की सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ ने कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रतिबद्धता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है. उसी प्रकार कोरोना की तीसरी लहर की आशंका में भी सहयोग करने की अपील की है. पटेल ने जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों और आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव का हथियार टीकाकरण है। अधिक से अधिक टीका लगवा कर अपने आप को सुरक्षित एवं अन्य को भी सुरक्षित रखने का कार्य करें।

टीकाकरण को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि स्वयं के द्वारा भी कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए हैं, और पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पूर्व विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के अनुरूप ही नियमों को ध्यान में रखकर टीकाकरण का कार्य किया जाना चाहिए. गंभीर बीमारी की स्थिति में चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही टीकाकरण करवाना चाहिए. पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल भवन के क्षतिग्रस्त कमरों को शीघ्र सुधारने तथा बाउंड्री वाल बनाए जाने का स्टीमेट तैयार करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत नहीं होने की स्थिति में जनरेटर के द्वारा विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

कोरोना में लगे दाग धोएंगे सीएम शिवराज, PR एजेंसी के प्रमुख को बनाया OSD

विधायक ने एनआरसी केंद्र अस्पताल का किया निरीक्षण
विधायक पटेल ने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने केंद्र को व्यवस्थित करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए. इसके अलावा मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमान सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर बैक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनिल तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वतंत्र पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details